banner image

गैंडखाल के समीप गहरी खाई में जीप के गिरने से 8 लोगों की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

सांझ ढलते ही जिस गैंडखाल बाजार में सन्नाटा पसर जाता है, 



आज उस गैंडखाल में सैकड़ों लोग हतप्रभ हैं। बदहवास लोग एक-दूसरे से पूछताछ कर रहे हैं। गैंडखाल बाजार में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तो बस विलाप और चीख-पुकार ही सुनाई दे रही है। जबकि यहां से करीब पांच से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित आमसैंण, श्रीकोट व सतनांऊ गांव में मातम पसरा है। यहां हर घर से चीख-पुकार और सिसकियां कानों को भेद रही हैं। मंगलवार को दोपहर करीब पौने तीन बजे जैसे ही गैंडखाल के समीप मैक्स वाहन की दुर्घटना का समाचार लोगों को मिला तो आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया। प्रत्येक गांव से लोग राहत और बचाव कार्य के लिए गैंडखाल पहुंच गए। एक के बाद एक आठ शव सड़क पर पहुंचे तो माहौल गमगीन हो गया। चार घायलों को चिकित्सालय भेजा गया। मगर यहां जैसे-जैसे मृतकों की पहचान हुई और नाम सार्वजनिक हुए वैसे वैसे पूरे क्षेत्र में चीख-पुकार मच गई।
मृतकों को राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय लाया गया तो यहां भी ग्रामणों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोग बदहवास होकर अपनों को अंतिम दर्शन को पहुंचे। घायलों के हाल जानने के लिए हर-एक व्यक्ति ऋषिकेश में अपने परिचितों से संपर्क में जुटा था। अन्य शहरों में रह रहे परिचित व रिश्तेदार बार-बार अपनों की सुध लेने के लिए फोन करते नजर आए। इस दुर्घटना में श्रीकोट गांव के तीन, आमसैंण के तीन, सतनाम व भरपूर गांव के एक-एक लोगों ने जान गवांई है। इन गांवों में मातम पसरा हुआ है। उधर, दुर्घटना तथा घायलों को ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में लाए जाने की सूचना पाकर यहां भी लोगों की भारी भीड़ लग गई। दुर्घटना के मृतकों की सूचना पाकर यहां चिकित्सालय में भी भारी चीख-पुकार मच गई। खुदी न होती सड़क तो बच जाती जानें गैंडखाल-सिलोगी मार्ग पर आमसैंण के लिए जो लिंक रोड कटती है वहां पर वाहनों को आगे-पीछे कर मोड़ना पड़ता है। पिछले कुछ समय से यहां सड़क किनारे ओएफसी लाइन बिछाने का काम चल रहा है। जिससे सड़क की एक ओर खुदाई की गई है। अमूमन गैंडखाल से करीब एक किलोमीटर आगे राशन गोदाम के समीप चालक अपने वाहनों को मोड़ते हैं। मगर, फिलहाल यहां पर खुदाई के कारण मिट्टी का ढेर लगे होने से वाहन चालक इससे कुछ आगे जाकर तंग जगह पर वाहनों को बैक कर रहे हैं। 
मंगलवार को चालक गोविंद सिंह भी इसी तंग जगह पर मैक्स को मोड़ने का प्रयास कर रहा था। यहां ओएफसी लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में मैक्स का पिछला पहिया चला गया और मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह बिष्ट, सूरज पाल रावत, स्थानीय नागरिक रविंद्र सिंह, राकेश नेगी आदि ने बताया कि ओएफसी लाइन खोदने वालों से कई बार सड़क की स्थिति दुरुस्त करने को कहा गया, मगर कंपनी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने बताया कि ओएफसी लाइन के कारण अन्य जगह भी सड़क की हालत खराब है, जो दुर्घटना का सबब बन सकती है। गैंडखाल में ही होगा पोस्टमार्टम गैंडखाल के समीप सड़क हादसे में मारे गए आठ लोगों का पोस्टमार्टम बुधवार को गैंडखाल में ही किया जाएगा। क्षेत्रीय विधायक विजय बड़थ्वाल ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी पौड़ी से बात की, जिसके बाद उन्होंने गैंडखाल में ही पोस्टमार्टम के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को 50 हजार रुपए, गंभीर घायलों को 25 हजार व घायलों को पांच हजार रुपए की फौरी राहत दी जा रही है।
गैंडखाल के समीप गहरी खाई में जीप के गिरने से 8 लोगों की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल गैंडखाल के समीप गहरी खाई में जीप के गिरने से 8 लोगों की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल Reviewed by Administrator on November 16, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.