जिला स्तरीय एथलीट में यमकेश्वर ब्लॉक द्वितीय
गढ़देव एथलेटिक्स प्रतियोगिता में यमकेश्वर के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
कोटद्वार में आयोजित जनपद स्तरीय गढ़देवा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में यमकेश्वर ब्लॉक ओपर ऑल दूसरे स्थान पर रहा। शुक्रवार को समाप्त हुई प्रतियोगिता में जीआइसी यमकेश्वर की हिमानी ने सीनियर वर्ग की 800, 1500 व 5000 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर व्यक्तिगत चैंपियनशिप अपने नाम की। जबकि सीनियर बालक वर्ग में इंटर कॉलेज भृगुखाल के अजय सिंह ने 400 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इंटर कॉलेज नीलकंठ के रुपेश सिंह ने पांच किमी वॉक रेस में दूसरा, इंटर कॉलेज चमकोटखाल के संतोष सिंह ने हैमर थ्रो में तीसरा, 400 मीटर बालिका वर्ग में इंटर कॉलेज भृगुखाल की रिंकी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इंटर कॉलेज यमकेश्वर की हिमानी ने बालिका वर्ग की चार गुणा सौ रिले दौड़ में तृतीय व चार गुणा चार सौ रिले दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग की 100 मीटर दौड़ में इंटर कॉलेज लक्ष्मणझूला के साजन ने तृतीय, 200 मीटर में इंटर कॉलेज भृगुखाल के शुभम राज ने द्वितीय 800 मीटर दौड़ में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलधारखाल के प्रमोद कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पांच किमी वाक रेस में इंटर कॉलेज गैंडखाल के हिमांशु नेगी ने तृतीय स्थान, लंबी कूद व त्रिकूद में इंटर कॉलेज दिउली के शुभम पयाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर वाक दौड़ में इंटर कॉलेज पोखरखाल की सोनाली ने प्रथम, 200 मीटर वाक दौड़ व लंबी कूद में द्वितीय, इसी स्कूल की आंचल ने त्रिकूद में प्रथम, इंटर कॉलेज भृगुखाल की प्रियंका ने चक्का फेंक में प्रथम व भाला फेंक में तृतीय स्थान प्राप्त किया।1 सब जूनियर बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ में अमित सिंह चमकोटखाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर ब्लॉक खेल समन्वयक प्रशांत बडोला, महिपाल लिंगवाल, विरेंद्र, रश्मि गुप्ता, लक्ष्मी, उमेद भंडारी, करण सिंह, भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
जिला स्तरीय एथलीट में यमकेश्वर ब्लॉक द्वितीय स्थान किया यमकेश्वर का नाम रोशन।
Reviewed by merapahaduk
on
October 29, 2016
Rating:
No comments: